रायपुर

तेलीबांधा सर्विस रोड पर नाले के खुले चेम्बर को बन्द कराए
06-May-2025 8:24 PM
तेलीबांधा सर्विस रोड पर नाले के खुले चेम्बर को बन्द कराए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मई। निगम ने जोन 3 में रिंग रोड 1 के सर्विस रोड़ और तेलीबांधा उघोग भवन के पास नालों के खुले चेंबर को बंद कराया गया। नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप के निर्देशानुसार जोन 3 की टीम द्वारा जोन में सडक़ किनारे खुले नालियों को ढका गया। इस दौरान अध्यक्ष श्रीमती साधना प्रमोद साहू,  दीपक जायसवाल,  जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल,  कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा , सुशील मोडेस्टस के मार्गदर्शन में क्षेत्र के  मुख्य मार्ग के किनारे नाला के खुले हुए चेम्बर को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जनहित में जनजीवन सुरक्षा की दृष्टि से बन्द करवाने की कार्यवाही कर प्राप्त जन शिकायत का निराकरण किया गया।


अन्य पोस्ट