रायपुर

सुशासन तिहार निगम में 14657 आवेदनों का निराकरण, 12543 मांगें, 2114 शिकायतें दूर हुईं
05-May-2025 8:42 PM
सुशासन तिहार निगम में  14657 आवेदनों का निराकरण, 12543 मांगें, 2114 शिकायतें दूर हुईं

रायपुर, 5 मई। निगम के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डो में सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण के रायपुर ।नगर  निगम रायपुर आम जनता से सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त 14657 आवेदनों के त् निराकरण की कार्यवाही की  है। इसमें आम जनता की 12543 मांगों और 2114 शिकायतों को त्वरित निराकृत किया गया है।

 निगम के आयुक्त विश्वदीप के निर्देशानुसार सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त, जोन कमिश्नर आम जनता से ऑनलाइन / ऑफलाइन प्राप्त सभी मांगों और शिकायतों के  गुणवत्तापूर्ण त्वरित निराकरण की प्रतिदिन सतत निरंतरता से मॉनिटरिंग कर रहे है।


अन्य पोस्ट