रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 मई। नगर निगम जोन 5 के सुंदर नगर आम बगीचा गार्डन में नए इलेक्ट्रिक पोल लगाए गए हैं। ठेकेदार ने कनेक्शन वाले बॉक्स जमीन से सिर्फ ढाई फ़ीट ऊँचाई पर लगाये हैं । अभी तीन बच्चे डब्बा खोल कर हाथ अंदर डाल रहे थे। वहां से गुजर रहे एक पत्रकार ने आवाज लगाई तो रुके वरना एक बड़ी दुर्घटना हो जाती। पोल लगाने में ठेकेदार और अधिकारी की लापरवाही साफ नजर आ रही है। सोशल मीडिया ग्रुप पर फोटो वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया निगम अमले ने बॉक्स को बंद किया।
गार्डन में घूम रहे लोगों ने कहा कि केबल का खर्चा बचाने बच्चे और आम जनों की जान को खतरे में डाला जा रहा। खंभे फिक्स हो गए हैं। कनेक्शन डिब्बा बंद करने का कोई सिस्टम नहीं, इसे बच्चों की पहुंच से ऊँचाई पर लगाना था। अभी तो हवा से खुल जा रहे हैं। पुराने ग्रीन पोल पोल पर साढ़े 4-5 फीट पर लगाए गए हैं। कुछ पैसे बचाने कमीशन निकालने के लिए ठेकेदार और निगम का अमला ऐसे ही जीवन के साथ लापरवाही बरते हुए हैं। पिछले माह गुढिय़ारी के गुलमोहर पार्क में ऐसी ही लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो गई थी।