रायपुर

ट्रेन में छूटा बैग आरपीएफ के सुपुर्द
03-Dec-2024 2:24 PM
ट्रेन में छूटा बैग आरपीएफ  के सुपुर्द

रायपुर, 3 दिसंबर । 12854 अमरकंटक एक्स्प्रेस के बी- 6 कोच से एक यात्री के छूटे बैग को टीटीई वीवी शास्त्री ने रायपुर स्टेशन पर आरपीएफ सिपाही को सौंप दिया। यात्री भाठापारा में उतर गया था और उसने आरपीएफ कंट्रोल रूम की मदद से सूचना आन ड्यूटी टीटीई तक पहुंचाई। ट्रेन दुर्ग लौट रही थी।
 


अन्य पोस्ट