रायपुर

स्कूलों ने मांगी राहत
03-Oct-2024 6:55 PM
स्कूलों ने मांगी राहत

रायपुर, 3 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ निजी स्कूल प्रबंधन संगठन का कहना है कि जिन स्कूलों का 9- 12 वीं तक की ऑनलाइन प्रविष्टि में कुछ कारणों  से विलंब हो गया था। उन संस्थाओं से पुन: पोर्टल ओपन किए जाने के पश्चात 1000/- प्रतिदिन की दर से पेनल्टी की गणना की जा रही है।  संगठन के सचिव मोती जैन का कहना है कि पूर्व के वर्षों में भी इस तरह विलंब होने पर किसी तरह के कोई शुल्क का भुगतान नहीं लिया  गया है। मंडल सचिव के नाम लिखे पत्र में जैन ने कहा कि  पूर्व में जारी पत्र 17 सितंबर में इस तरह विलंब शुल्क का कोई भी उल्लेख नहीं था तथा इस विलंब सूची में ढेर सारे आत्मानंद स्कूल एवं सरकारी स्कूल है। सभी संस्थाओं को विलंब शुल्क से राहत देकर ऑनलाइन प्रविष्टि की प्रक्रिया पूर्ण करने  आदेशित  करें।


अन्य पोस्ट