रायपुर

एक्टिवा से पिकप के पीछे पीछे डूमरतराई पहुंचा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर। सब्जी कारोबारी के पिकअप वैन की ड्राइविंग सीट के नीचे से 2.20 लाख रूपए चोरी करने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है।
बीरगांव के सब्जी कारोबारी टिंकू सोनी ने माना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह बीते शुक्रवार को प्रात: 07.30 बजे अपने बोलेरो पिकअप सीजी 04 पीके 2946 से सब्जी लेने डुमरतराई थोक सब्जी मंडी आया था। सब्जी खरीदने के लिए लाए नकद रकम अपने 2.20 लाख रूपए पिकअप की ड्रायविंग सीट के नीचे रखा था। गाड़ी सब्जी मंडी के गेट नंबर 2 के पलॉक कर सब्जी लेने मंडी के अंदर चला गया। सब्जी लेकर करीबन 09.00 बजे वापस आया तो देखा कि पिकअप का दरवाजा खुला और ड्रायविंग सीट के नीचे रखा नगदी रकम नहीं था। इस रिपोर्ट पर माना पुलिस धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी ।
इस दौरान मिली जानकारी पर पुलिस ने धनेश्वर पटेल (25) निवासी बीरगांव कैलाश नगर को पकड़ पूछताछ करने पर उसनेअपने साथी सौरभ पटेल के साथ मिलकर चोरी स्वीकार की। और धनेश्वर पटेल को गिरफ्तार कर चोरी के 50 हजार रूपए एक्टिवा कुल कीमत 1.40 लाख रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। इसी एक्टिवा से पिकअप के पीछे पीछे आकर उसने चोरी की। सौरभ पटेल फरार है।