रायपुर

सिंधी काउंसिल का पुनर्गठन, ललित दोबारा अध्यक्ष बने
02-Oct-2024 8:14 PM
सिंधी काउंसिल का पुनर्गठन, ललित दोबारा अध्यक्ष बने

  पदाधिकारियों की घोषणा  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अक्टूबर।सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई का पुनर्गठन किया गया है। निवर्तमान अध्यक्ष ललित जैसिंघ दोबारा अध्यक्ष चुने गए हैं।

ललित जैसिंघ ने अपनी नई टीम गठित की है। जिसमें महामंत्री, कोषाध्यक्ष, 14 उपाध्यक्ष ,14 सचिव और कार्यसमिति सदस्य बनाए गए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ के अलावा

प्रदेश महामंत्री सुनील  कुकरेजा,

प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष लोहाना (विक्की)

प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी,राजेश पोपटानी,सचिन मेघानी,प्रणीत सुंदरानी,दीपक रामनानी,निलेश तारवानी,मोहित मध्यानी,चंदन जैसिंघ,जितेंद्र मलघानी,रवि तलरेजा,राजीव जसवानी, कमल विधवानी,विशाल नारंग, राकेश सचदेव नियुक्त किए गए हैं। यही नहीं,

प्रदेश सचिव हेमंत मेघानी, धनेश मटलानी, कमलेश भावनानी, जीतू लोहाना, राजीव मसंद, अमित चतवानी, संजीव जसवानी, डॉ प्रकाश कटारिया, राकेश डेंगवानी, मनीष तलरेजा, शंकर तारवानी, सूर्यांश जेठानी, महेश खिलनानी, राहुल नथानी बनाए गए हैं।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में

संजय नचरानी, डॉ समीर पहलाजनी, प्रशांत मंधान, गोल्डी सिदारा, महेश आर्य,सुशील दरीरा,रिंकू लखीसरानी, राजेश रेलवानी, शंकर गिदवानी की नियुक्ति की गई है।


अन्य पोस्ट