रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अक्टूबर। प्रतिबंधित सिगरेट और नशे का सामान बेचने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अनुपम गार्डन के पास स्थित पान की दुकान के संचालक टीटू साहू और जितेंद्र साहू के कब्जे से 30800 का प्रतिबंधित सिगरेट और अन्य सामान जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध की धारा 7,8 के तहत कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि अनुपम गार्डन के पास कुछ दुकानों में प्रतिबंधित सिगरेट बेंच जा रहा है। जिस पर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बताए स्थान को चिंहाकित कर सडक़ किनारे लगे दुकानों की तलाशी कर सांई पान पैलेस के संचालक को प्रतिबंधित सिगरेट बेच रहा था। पुलिस ने दानों से पूछताछकर दुकान को सर्च करने पर प्रतिबंधात्मक सिगरेट पाया गया। टीटू और जीतेंद्र साहू के दुकान से योटो के 14 पैकेट कीमत 7 हजार ,एलडर के 30 पैकेट जिसकी कीमल 23 हजार और बैंगची 7 पैकेट 700 रूपए और अन्य सामान जब्त किया।