रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अक्टूबर। आमानाका इलाके में कल एम्स के ड्राइवरों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर विवाद हो गया। राहूल साहू ने बृजेश यादव को पुरानी रंजिश का बदला लेने की नियत से गाली गलौज कर कमर में पहने बेल्ट निकाल बृजेश की पिटाई कर दी।
बृजेश यादव ने इसकी रिपोर्ट आमानाका थाना में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह भारत माता स्कुल के पास रहता है। और एम्स में एम्बुलेंस ड्राइवर का काम करता है। राहुल भी एम्बुलेंस का ड्राइवर है। मंगलवार को बृजेश यादव रात 8.30 बजे एम्स अस्पताल गेट नबंर 2 के बाहर धनवंतरी मेडिकल स्टोर के पास बैठा था। तभी अस्पताल के एम्बुलेंस के अन्य ड्राईवर राहुल साहु , उसका भाई रजत उर्फ हरीश साहु ने पुरानी रंजिश के चलते वहां अकेला बैठा देख गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर राहुल और रजत साहू ने हांथ मुक्का एंव बेल्ट से बृजेश की पिटाई कर दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने राहुल और रजत के खिलाफ 296, 351-2, 115-2 का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उधर धरसीवां पुलिस ने कल रात पेट्राल पंप में हुए मारपीट के मामले में माखनलाल और धनराज राजपूत के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक कर रात धनेली स्थित मारूति फ्यूल्स में गाड़ी में डीजल डलवाने के बाद पैसा देकर पंप कर्मचारी से जबरन गाली गलौज करने पर जमकर विवाद हो गया। माखनलाल और धनराज रात आठ बजे अपनी गाड़ी में डीजल डलवाने गए थे। जहां गाड़ी में डीजल भरवाने के बाद डीजल का पैसा देकर पंप कर्मियों के साथ गाली गलौज करने लगा। जिसे मना करने पर विवाद कर हाथापाई पर उतारू हो गए। माखन लाल राजपूत एवं धनराज राजपूत दोनों जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की।
कटोरातालाब का चाकूबाज गिरफ्तार
मंगलवार को कटोरातालाब के कंवर राम स्कूल के पास जियो मार्ट में हुई चाकूबाजी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मोहम्मद वारिस ने इसकी रिपोट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई। उसने बताया कि वह जियो मार्ट पाईंट कटोरा तालाब में डिलीवरी राईडर का काम करता है। मंगलवार को वह दुकान के अंदर काम कर रहा था। उसी समय दोपहर करीबन 2 बजे सानू ऊर्फ प्रणय यादव आया और अपने बैग से मिर्च पाउडर निकाल कर मुंह लगाकर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर प्रणव ने जान मारने की धमकी देकर अपने पास लोहे के चिमटे से वार कर भाग निकला। दोनों के बीच किसी एक युवती से संबंधों को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने रिपोट पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।