रायपुर
सुहागा मंदिर में बन रहे धर्मशाला के पांच लाख का दान
01-Oct-2024 7:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 1 अक्टूबर। ब्राह्मणपारा रायपुर स्थित राधाकृष्ण स्वामी मुरली मनोहर सुहागा मंदिर प्रांगण में बन रहे धर्मशाला निर्माण कार्य हेतु ब्राह्मण पारा निवासी तिल्दाडीह वाले स्व चंद्रिका प्रसाद पांडेय की स्मृति में पत्नी श्रीमती कांति बाई पांडे निवासी सुंदरनगर रायपुर द्वारा पांच लाख रुपए की दानराशि मंदिर ट्रस्ट कमेटी को प्रदान की हैं। सुहागा मंदिर ट्रस्ट कमेटी इस उदारता पूर्वक दिए अनुकरणीय सहयोग राशि के लिए श्रीमती कांति बाई पांडे को उनके उदारता पूर्वक दिए इस सहयोग राशि के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उनके स्वस्थ खुशहाल एवं सुखमय जीवन के लिए श्री राधा कृष्ण भगवान से प्रार्थना करती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे