रायपुर

देशी शराब अवैध बेच रहे तीन युवक गिरफ्तार
27-Sep-2024 7:32 PM
देशी शराब अवैध बेच रहे तीन युवक गिरफ्तार

रायपुर, 27 सितंबर। खमतराई पुलिस ने गुरूवार को अवैध रूप से देशी शराब बेच रहे तीन कोचियों को गिरफ्तार कर 18 लीटर से अधिक शराब जब्त किया । मुखबीर की सूचना पर  खमतराई पुलिस ने मौली माता चौक  रावांभाठा के पास एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम  बिट्टू निषाद पित्ता जगन्नाथ निषाद (20)  बताया। उससे 34 पौव्वा देशी प्लेन शराब कीमत 3,060 रू एवं बिकी रकम 160 रू. जप्त किया। इसी इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाठा सुलभ शौचालय के पास थाना  राजकुमार यादव पिता फुलचंद यादव (29) साकिन आदर्श चौक रावांभाठा को भी  34 पौव्वा देशी शराब कीमत 3740, बिकी रकम 200 रू. जप्त किए गए।  रावांभाठा  ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 09 के पास पुरुषोत्तम उर्फ मोनू निषाद पिता नंदू निषाद उम्र (19)निवासी  नया तालाब के पास रावांभाठा  से 34 पौव्वा देशी प्लेन शराब कीमती 3,060 रू जप्त किया गया । तीनों को  धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

 


अन्य पोस्ट