रायपुर

शोएब ढेबर पुलिस गिरफ्त में जूक बार के पास युवक से मारपीट की थी
19-Sep-2024 2:54 PM
शोएब ढेबर पुलिस गिरफ्त में जूक बार के पास युवक से मारपीट की थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 सितंबर। 
जूक बार में बीती रात गाड़ी निकालने लेकर शोएब ढेबर और अब्दुल मोबिन (24)  के बीच मारपीट हुई। रात करीब सवा 10 बजे  शोएब ढेबर, अपने दो और साथियों अनस,अतीक मेमन के साथ मिलकर अब्दुल मोबिन के साथ होटल शीतल इंटरनेशनल जाने वाली रोड पर गाली गलौज करते मारपीट की। यही पर जूक बार भी है। इसके बाद अशोका टावर निवासी अब्दुल  मोबिन ने तेलीबांधा  पुलिस थाने में रिपोर्ट करायी।  पुलिस ने 296,115-2,351-2,3-5 बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर शोएब को कल रात  हिरासत में  लिया। आज सुबह गिरफ्तार कर कोर्ट में भी पेश किया। यह झगड़ा बार के पार्किंग को लेकर हुआ था। शोएब आबकारी घोटाले में जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर का बेटा है, और महापौर एजाज ढेबर का भतीजा। शोएब के खिलाफ इसके पहले भी शहर के कुछ थानों में मारपीट के अलग-अलग मामले दर्ज हैं। इसके अलावा पिता अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर मेरठ ले जाने एसटीएफ-यूपी को कार्रवाई करने से रोकने का मामला भी सिविल लाइन थाने में दर्ज है। 
 


अन्य पोस्ट