रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। गुरूवार रात गणेश विसर्जन झांकी देखने आ रहे तो चल समारोह मार्ग पर स्थित इन मकानों दुकानें पर न बैठें। जर्जर हैं कोई अनहोनी हो सकती है। इसे आगाह करते हुए निगम प्रशासन ने इन पर सूचना-पोस्टर चिपका दिया है ।
दरअसल निगम, कई दशकों से हर वर्ष इसी समय इनकी सुध लेता है। सभी भवन संपत्ति विवाद में फंसे होने से जमींदोज भी नहीं हो पा रहे। और न निगम,राजस्व विभाग, कोर्ट इनके विवाद निपटाने कोई तेजी दिखा रहे। लाख बंदिशों, सूचना के बाद भी लोग बैठते ही हैं।
निगम ने एक बार फिर विसर्जन झांकी के निर्धारित रूट में स्थित सभी जर्जर भवनों के सम्बंधित भवन स्वामियों को जर्जर भवन हटाने / मरम्मत करने नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही उक्त सभी जर्जर भवनों के सामने पोस्टर चिपकाने की कार्यवाही आमजनों को अवगत करवाने की दृष्टि से की है। निगम के नगर निवेशक एवं सम्बंधित जोन कमिश्नरों ने इन जर्जर भवनों से उचित दूरी बनाकर रखने एवं इन जर्जर भवनों के नीचे खड़े नहीं होने की अपील आमजनों से की है।