रायपुर

स्कूल से निकलकर नहाने गए थे तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
17-Sep-2024 6:41 PM
 स्कूल से निकलकर नहाने गए थे तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 सितंबर। न्यू राजेन्द्र नगर इलाके में आज दो स्कूली बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक इलाके के अपना गार्डन के पीछे स्थित तालाब में यह हादसा हुआ।

तेजस (10), और विजय (8) दोनों पास के स्कूल में प्राथमिक कक्षा में पढ़ते हैं। सुबह करीब 11 बजे ये लोग स्कूल से निकलकर नहाने के लिए तालाब पहुंचे। गहरे पानी में जाते ही दोनों डूब गए। नहाने से पहले दोनों ने अपने स्कूल ड्रेस, और जुते-मोजे घाट पर उतार रखे थे। इनके डूबने का आभास कपड़े देखकर ही हुआ। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने तैरना जानने वाले की मदद से दोनों बच्चों की लाश निकाल ली, और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल इनके परिजनों का पता नहीं चला। पुलिस को घटना की सूचना करीब साढ़े 12 बजे मिली।


अन्य पोस्ट