रायपुर
धर्म वो है जो किसी की मुस्कान का कारण बने
17-Sep-2024 6:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 सितंबर। कटोरा तालाब के स्टार इलेवन ग्राउंड में हुए निरंकारी मिशन के विशाल सत्संग में लुधियाना से आये संत एच एस चावला ने कहा कि धर्म वो है जो किसी की मुस्कान का कारण बने नुक़सान का नहीं। संत के हृदय में तो संसार के प्रत्येक मानव के लिये दया का भाव होता है। समय पूरा होने से पहले मानव जीवन का जो मूल उद्देश्य है उसे पूरा करना है।जीवन की बाज़ी को जीतने के लिए गुरु की शरण लेनी होती है आज समय की सत्गुरु सुदीक्षा मानव को उसके जीवन का लक्ष्य प्राप्त करने का सही मार्गदर्शन कर रही हैं। श्री चावला ने जीवन क्यों मिला है इसे कैसे जीना है।इन बातों को सहज एवं सरल व्याख्यानो से समझाया। ज़ोनल इंचार्ज ग़ुरबक्श सिंह कालरा ने आभार व्यक्त किया।सत्संग से होने वाले लाभ की चर्चा अपने व्याख्यान में की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे