रायपुर

कल होगी हल्की से मध्यम बारिश
17-Sep-2024 6:36 PM
कल होगी हल्की से मध्यम बारिश

रायपुर, 17 सितंबर। प्रदेश में कल 18 सितंबर को एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की सम्भावना है। आकाश खुला रहने के कारण दिन के तापमान में वृद्धि और शाम को ऊमस के कारण बेचैनी होने की सम्भावना है ।

मौसम विभाग के अनुसार : उत्तर-पूर्व छत्तीसगढ और उससे लगे झारखंड के उपर एक अवदाब स्थित है, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते अगले 12 घंटे में चिन्हित निम्न दाब के रूप में परिवर्तित होकर उत्तर छत्तीसगढ, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश के ऊपर पहुंचने की सम्भावना है । मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर देहरादून, ओरई, अवदाब के केन्द्र, गोपालपुर और उसके बाद  दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है ।


अन्य पोस्ट