रायपुर

6 महीने से साथ रह रही थी, शादी कर अलग रहने के दबाव पर ले ली जान
17-Sep-2024 4:37 PM
6 महीने से साथ रह रही थी, शादी कर अलग रहने के दबाव पर ले ली जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 सितंबर।  तेलीबांधा तालाब( मरीन ड्राइव) इलाके में प्रेमिका की गला काटकर हत्या के  मामले में एक नया खुलासा हुआ है। तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक मृतका योगिता साहू , आरोपी लोकेश्वर और उसकी ब्याहता पत्नी आपस में एक ही घर में  6 महीने से साथ रहे थे।

लोकेश्वर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि योगिता के अपने साथ रखने के दबाव से परेशान होकर हत्या की।अपनी हाथ का इलाज कराने के बाद लोकेश्वर रात में ही  अस्पताल से  डिस्चार्ज कर दिया था। योगिता का गला रेतने के बाद उसने अपना भी हाथ काट लिया था। और फिर तेलीबांधा तालाब में कूद गया। उसे गोताखोरो की मदद से पकड़ा गया था ।

लुकेश्वर तारक राजिम (गरियाबंद) का निवासी है?। पुलिस ने आरोपी से हुई पूछताछ के हवाले से बताया कि आरोपी की पत्नी का मोमो मैजिक कैफे में सूरज नामक युवक से संबंध था । और मृतका, दूसरे के फोन नंबर से दोनो की तस्वीरें और ऑडियो भेजती थी। नांदगांव की निवासी मृतका अपनी बहन के साथ रायपुर में रह रही थी। घटना के बाद उसकी बहन अस्पताल पहुंचकर पुलिस को लोकेश्वर और योगिता के संबंध में पूरी जानकारी दी। उन दोनों के बीच कुछ दिनों से बोलचाल और मेल मुलाकात बंद था।

फव्वारे की तरह खून बह रहा था,गले के पास से-डॉक्टर

डॉक्टर के मुताबिक जब घायल योगिता को अस्पताल लाया गया तो गले की मुख्य रक्त नस कट चुकी थी, खून फव्वारे की तरह बह रहा था। दो घंटे तक स्टाफ के काफी मेहनत की, लेकिन बचाया नहीं जा सका।


अन्य पोस्ट