रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। माना कैम्प इलाके में एक स्कूल में सेंधमारी हो गई। 15 की रात को जैन पब्लिक स्कूल कैंपस डुमरतराई से अज्ञात चोर बंद स्कूल के प्राचार्य रूम में लगा ताला तोडक़र अंदर रखे आलमारी से 82 हजार रूपए नगदी को चोरी कर ले गया।
नरेंद्र चौहान ने इसकी रिपोर्ट माना थाना में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह डुमरतराई में रहता है, और जैन पब्लिक स्कूल में अकाउन्टेट का काम करता है। रविवार अवकाश होने के कारण नरेंद्र स्कूल में ताला लगाकर घर चला गया था।
दुसरे दिन सुबह भोजराज दिवान जो ऑफिस असिस्टेंट है, ने बताया कि स्कूल में ऑफिस का ताला टूटा हुआ है। जानकारी मिलने पर स्कूल में जाकर देखा तो ऑफिस रूम, तथा पीछे चैनल गेट का ताला टुटा हुआ था। प्राचार्य रूम में रखे स्टुडेन्ट फिस की जमा नगदी 82150 जो लॉकर में रखा था। नहीं थे। इसकी जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल को दी। स्कूल में लगे सीसीटीव्ही कैमरा चेक करने पर रविवार रात दो नकाब पोश हाथ में रॉड लेकर स्कूल के अंदर पीछे गेट से घुसे थे। स्कूल के अलग-अलग रूम में जाकर सामान को चेक किये तथा ऑफिस रूम के लॉकर में रखे हुए नगदी रकम 82150 चोरी कर भाग गए । इसकी रिपोर्ट नरेंद्र चौहान ने माना थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 331-2, 305 का अपराध दर्ज किया है। स्कूल स्टाफ और आसपास के लोगों से पूछताछ कर पतासाजी की जा रही है।
उधर गणेश पंडाल देखने गए शख्स की बाइक चोरी हो गई। अज्ञात चोर पार्किंग में खड़ी बाइक सीजी 04 डीएच 4414 को चोरी कर ले गया। इसकी रिपोर्ट लक्ष्मीनगर पंडरी निवासी उपेंद्र निषाद ने आजाद चौक थाना में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह रविवार को गणेश पण्डाल देखने रिात रात करीबन 10.30 परिवार के साथ लाखेनगर चौक के पास गया हुआ था। जहां उसने अपनी बाइक को लाखेनगर मैदान के गणेश पंडाल के पीछे खड़ी करके गणेश दर्शन करने चला गया। करीब 11:30 बजे वापस आकर देखा तो बाइक वहां नहीं था।