रायपुर

गुजराती समाज के अतिथि गृह निर्माण का भूमिपूजन
16-Sep-2024 4:43 PM
गुजराती समाज के अतिथि गृह निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 सितंबर।
फाफाडीह में गुजराती समाज रायपुर के  सर्वसुविधायुक्त सामाजिक अतिथि गृह के निर्माण का भूमि पूजन किया गया ।समारोह में सांसद बृजमोहन अग्रवाल  सहित सामाजिक स्वजनों की गरिमामय उपस्थिति रही। 
इनमें  समाज रायपुर अध्यक्ष प्रकाश बारमेड़ा,सुनील पंड्या कार्यकारी अध्यक्ष ,नारायण पटेल, रामजी पटेल, सर्व गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी, जितेंद्र दोषी,भारत पटेल, जयंत टांक, हरीश कोटक,जयंती पटेल शहर  भाजपा जि़लाअध्यक्ष,अशोक पटेल, हसमुख चावड़ा, सुरेश सरवैया, नितिन ढोलकिया,राजेन्द्र फौजदार, अरुण राठौड़, हरि कटारिया, चंद्रकांत देसाई, जीतेन्द्र चौहान, दिलीप काचा ,विपीन पटेल, प्रदीप जोशी, जिनेश शाह ,सुधीर फौजदार ,हेमंत पंड्या संयुक्त सचिव ,पंकज दोषी,जितेश पटेल, प्रफुल्ल बारमेडा,हितेश लोटिया,मनीष पंड्या, नीलेश ठक्कर, मनसुख पटेल, नारण पटेल,विठ्ठल पटेल,हिम्मत पटेल,अखिल धगड़ ,करण पटेल वरिष्ठ जन ,गुजराती महिला मंडल, गुजराती शिक्षण संघ, गुजराती समाज सभी घटक के पदाधिकारी शामिल रहे।  पंडित हितेश ने  मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। भूमि पूजन के अनुष्ठान को गुजराती शिक्षक संघ के अध्यक्ष नारायण पटेल, गुजराती समाज रायपुर के उपाध्यक्ष जितेंद्र चौहान, सहसचिव हेमंत पंड्या, सदस्य हीरोल बारमेड़ा ने किया। इस अवसर पर सांसद अग्रवाल ने  गुजराती समाज के  गौरवशाली इतिहास का वर्ण कर बधाई दी ।  

सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने महाप्रभु वल्लभाचार्य की प्रागटय भूमि चंपारण तीर्थ स्थल के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए इस भव्य अतिथि गृह को महत्वपूर्ण बताया।
साथ ही यह समाज के विकास में एक सार्थक, सशक्त और समृद्ध माध्यम बनेगा।  अध्यक्ष प्रकाश बारमेड़ा, सचिव द्व्य दिलिप कांचा, विपिन पटेल ने बताया कि बहु मंजिला बनने वाले इस इमारत में एक सर्व सुविधा हॉल के साथ ही अतिथियों के लिए अलग से कमरें की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही विशाल पार्किंग के लिए भी जगह सुरक्षित रखी गई है। इस भवन में रिसेप्शन के साथ ऑफिस होंगे तथा दो फ्लोर में 28 कमरों, और  डोरमेट्री से भी युक्त होगा।


अन्य पोस्ट