रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 सितंबर। सोमवार को एसएसपी संतोष सिंह ने माह अगस्त में सडक़ दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले 4 गुड सेमेरिटंस को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
साथ ही इनकी तस्वीरें शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौराहों में होर्डिंग में भी प्रदर्शित की जाएंगी। घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटंस ये हैं।
किशन वर्मा (24) और संजय साहू अभनपुर ने 25 जुलाई को अभनपुर अंडर ब्रिज के पास घटित सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक चालक व सवार व्यक्ति को एम्बुलेंस को कॉल किया था। परन्तु विलंब होते देख स्वयं के वाहन से हास्पिटल ले जा कर भेजकर घायल की जान बचाई।
निक्की कोशले 24 ग्राम बिरकोनी महासमुंद ने दिनांक 23अगस्त को मंदिर हसौद के पास बाइक चालक अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल व्यक्ति को सीएचसी मंदिर हसौद ले जाकर उपचार करा जान बचाई। 31 जुलाई को रात्रि 9 बजे बीरगांव के पास दो बाइक चालक आपस में टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। गौतम साहू 34 वर्ष, मेन रोड उरला ने
तत्काल डॉयल 112 की मदद से उपचार के लिए हास्पिटल भेज कर घायलों की जान बचाई।