रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 सितंबर। डीडीनगर इलाके में सप्ताहभर पहले आयुर्वेदिक कालेज के डौक्टर की स्कूटी चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर के सामने रखे स्कूटी का ताला तोड़ रात उसे चुरा ने गया।
सीमा पटेल ने पुलिस को बताया कि वह तरूण नगर डंगनिया में किराये के मकान में रहती है। वह आयुर्वेदिक कालेज रायपुर में डाक्टर (असिस्टेंट प्रोफेसर)के पद पर काम करती है। सप्ताहभर पहले घर के सामने से उसकी स्कूटी चोरी हो गई। सीमा पटेल अपनी स्कूटी सीजी 13 एस 9766 को घर के आंगन में खडी कर घर के अंदर चली गई आधे घंटे बाद जब उसने बाहर आकर देखा तो स्कूटी वहीं नहीं था। आसपास पूछताछ करने पर स्कूटी नहीं मिली। उसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया । इसकी रिपोर्ट सीमा पटेल ने थाना में दर्ज कराई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 303-2 का अपराध दर्ज किया।
गंज पुलिस ने एक माह पूर्व चोरी हुए बाइक की रिपोर्ट कल दर्ज किया है। बाइक सीजी 04 एलसी 4570 को राजा ठाकुर ने अपने घर के सामने खड़ी किया हुआ था। जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया था। पुलिस ने शिकायत मिलने पर राजा और आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है।