रायपुर

गणेश विसर्जन शुरू, अनंत चतुर्दशी कल, झांकी 19 को, आयुक्त ने देखी व्यवस्था
16-Sep-2024 4:27 PM
गणेश विसर्जन शुरू, अनंत चतुर्दशी कल, झांकी 19 को, आयुक्त ने देखी व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 सितंबर।
10 दिवसीय गणेशोत्सव का कल 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के साथ समापन होगा। सार्वजनिक समितियां और पूरे 10 दिन गणेश स्थापना करने वाले कल से प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है।
निगमआयुक्त अबिनाश मिश्रा ने बीती रात महादेवघाट के समीप विसर्जन कुंड में पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया । जोन 8 के कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता के साथ  आयुक्त ने  विसर्जन कुंड की साफ - सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था देखी ।  आयुक्त ने विसर्जन कुंड स्थल पर वहाँ गोताखोरों, होमगार्डस, फर्स्ट एड मेडिकल कैंप, पीडब्ल्यूडी द्वारा आवश्यक सुरक्षा देने बैरिकेटिंग करवाये जाने एवं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था  तत्काल सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिए ।
 


अन्य पोस्ट