रायपुर

मकान के लिए खोदे गए गड्ढे में युवक डूबा, मौत
14-Jul-2024 8:20 PM
 मकान के लिए खोदे गए गड्ढे में युवक डूबा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जुलाई। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन मकान के लिए खोदे गए गड्ढे में युवक डूबा। युवक पैर फिसलने से इस गड्ढे में  गिरा। और गड्ढे में भरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बॉडी को निकाल लिया है। मृतक की पहचान रवि कुमार केशरवानी डीडी नगर एनआरडीए कॉलोनी के रूप में हुई है। डीडी नगर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।


अन्य पोस्ट