रायपुर

रायपुर 13 जुलाई। संघ लोक सेवा आयोग व छत्तीसगढ़ व्यापमं की परीक्षाएं कल रविवार को आयोजित की गई है। संघ लोक सेवा आयोग की कम्बाईण्ड मेडिकल सर्विस की प्रथम पाली परीक्षा सुबह 9:30 से व द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से होगी। छत्तीसगढ़ व्यापमं बी.एस.सी नर्सिंग परीक्षा की परीक्षा 10 बजे से ली जाएगी।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने इन परीक्षाओं के आयोजन के पूर्व तैयारियों की जानकारी ली। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को निर्धारित समय तक ही प्रवेश दिया जाए। कलेक्टर ने अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से आधे घंटे पूर्व केंद्र में पहुंचने का आग्रह किया है। साथ ही कलेक्टर डॉ. सिंह ने परीक्षा केंद्रों में पेयजल, बिजली, फर्नीचर, वॉशरूम व पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। परीक्षार्थियों के बैग, मोबाइल रखने की व्यवस्था की जाए। सभी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करें।
बैठक में रोजगार अधिकारी केदार पटेल समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।