रायपुर

पैसा देने से मना कर किराएदारों ने मकान मालिक को धमकाया
27-Feb-2024 4:13 PM
पैसा देने से मना कर किराएदारों ने मकान मालिक को धमकाया

पति ने पीटा महिला थाना पहुंची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 फरवरी।
राजेंद्र नगर में किराएदारों से किराया मांगने पर विवाद हो गया। निर्मला गुरूम को किराया देने से मना कर एम खान, अर्चना और सुभाषनी शर्मा ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे डाली। 

निर्मला गुरूम ने पुलिस को बताया कि वह हाउसिंग बोर्ड कालोनी कबीर नगर में रहती है।  और उसका प्रियदर्शनी नगर में मकान है।  जिसे उसने एम खान , अर्चना और सुभाषनी शर्मा को किराए से दिया हुआ है। निर्मला  गुरूम सोमवार को अपने मकान में जाकर किराएदारों से मकान किराया का  पैसा मांगने गई थी। एम खान और अन्य ने किराया देने से मना कर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की। कोतवाली इलाके में पति- पत्नी के बीच मारपीट हो गई। घरेलू विवाद को लेकर पति ने पत्नी  की पिटाई कर दी। विवाद  इतना बढ़ गया कि महिला ने थाना में पति के खिलाफ शिकायत कर दी। 

पुलिस के मुताबिक गीतांजली भाठ ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पुलिस लाईन कोतवाली में रहती है। उसका निखिलेश भाठ के साथ कुछ वर्ष पहले शादी हुआ था। जिसके बाद उनके बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। सोमवार को भी उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि निखिलेश ने अपनी पत्नी की लात घुसे  से पिटाई कर दी। 

गीतांजली ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर निखिलेश के खिलाफ 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है। पूछताछ की जा रही है। 
 


अन्य पोस्ट