रायपुर

सडक़ दुर्घटना में युवक की मौत, युवती से मारपीट
03-Dec-2023 4:20 PM
सडक़ दुर्घटना में युवक की  मौत, युवती से मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 दिसंबर।
मंदिर हसौद इलाके में एक युवती से मारपीट हो गई। शराबी युवक ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट की।
पुलिस के मुताबिक कुमारी प्रियंका गायकवाड़ ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अंदाज कालोनी मंदिर हसौद में परिवार के साथ रहती है। जहां शनिवार की शाम को श्रवण सिंदूर नाम के शख्स शराब के नशे में घर के पास आकर गाली गलौज कर रहा था। जिसे मना करने पर श्रवण सिंदूर तू कौन होती है, मना करने वाली कहकर युवती के साथ बहस करने लगा। और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट की। पुलिस ने युवती की शिकायत पर श्रवण कुमार के खिलाफ 294, 506, 323 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।

इधर कल देर शाम ग्राम नकटा के पटवारी कार्यालय के पास दुर्घटना हो गई। अज्ञात वाहन चालक ने राह चलते युवक को ठोकर मार दी। गंभीर चोट लगने की वजह से ग्राम नकट निवासी कोमल पटेल की मौके पर मौत हो गई। इसकी रिपोर्ट राकेश चर्तुवेदी ने थाना में दर्ज कराई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची  पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं अज्ञात आरोपी के खिलाफ 304 ए का अपराध दर्ज किया है। 
 


अन्य पोस्ट