रायपुर

बौद्ध समाज गुढिय़ारी ने मनाया श्रावण पूर्णिमा
02-Aug-2023 6:17 PM
बौद्ध समाज गुढिय़ारी ने मनाया श्रावण पूर्णिमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अगस्त। रायपुर बौद्ध समाज गुढिय़ारी  के तत्वावधान मे मंगलवार रात सियान सदन जनता कालोनी गुढिय़ारी  मे श्रावण पूर्णिमा बड़ी ही धूम धाम से मनाई गई।

 सुबह 11 बजे सामूहिक भोजन दान ग्रहण किया। शाम 7 बजे बौद्ध उपासकों ने तथागत गौतम बुद्ध और डॉ बाबा साहेब के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर परित्राण पाठ किया । वरिष्ठ बौद्ध उपासक दिलीप वैध ने श्रावण पूर्णिमा व बौद्ध धम्म के महत्व को  बताया। इसमें

बड़ी संख्या में समाज के लोग सफ़ेद वस्त्र धारण कर इस कार्यक्रम मे शामिल हुए थे । कार्यक्रम के अंत मे बौद्ध उपासको को खीर पूड़ी वितरण किया गया। आयोजन में  हितेंद्र गढ़पाल, दीपक बोरकर, यौवन मेश्राम, सुरेश मेश्राम, संजय वैध, राज ऊके, सचिन साहरे, मनोज गजभिये, अश्विन वासनिक, ईश्वर चौरे, एस. डी. पाटिल, राजेश बागड़े, विजय भीवगड़े,संजय सूर्यवंशी, महिला बौद्ध उपसिकाओ में ललिता पाटिल, संजवीना पाटिल, छम्मन रामटेके, दुर्गा मेश्राम, रत्ना भीवगड़े, नाजुकला मेश्राम, लक्ष्मी वैध, कंचन वैध आदि शामिल हुए।


अन्य पोस्ट