रायपुर

शासकीयकरण की मांग, पंचायत सचिवों की क्रमिक भूख हड़ताल जारी
29-Apr-2023 4:05 PM
शासकीयकरण की मांग, पंचायत सचिवों की क्रमिक भूख हड़ताल जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 अप्रैल। प्रदेश के समस्त पंचायत सचिव 16 मार्च से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं। पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर काम बंद कलम बंद आंदोलन में डटे हुए हैं।  जिससे पंचायतों का कामकाज प्रभावित हो रहा है।

पंचायत सचिवों की 16 मार्च से जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन 25 अप्रैल से क्रमिक भूखहड़ताल के रूप में जारी है। आज भी पंचायत सचिव संघ जनपद पंचायत धरसीवां के सचिवों की क्रमिक भूख हड़ताल जारी रही। 

धरसीवां जनपद पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष रतन चंद साहू ने बताया कि शासन से हमारी मांग बस एक ही मांग है, कि  परिवीक्षा अवधि के बाद शासकीकरण किया जाए।

शुक्रवार को भूख हड़ताल में रहने वाले सचिव जयंती निषाद, प्रभा रानी मसीह, राम कुमार वर्मा और अमर खंडेलवाल हैं।


अन्य पोस्ट