रायपुर

पुराने वाहन विक्रेताओं के साथ पुलिस की बैठक
29-Apr-2023 3:15 PM
पुराने वाहन विक्रेताओं के साथ पुलिस की बैठक

रायपुर, 29 अपै्रल। पुलिस ने पुराने दोपहिया,चारपहिया वाहनों की खरीदी,बिक्री करने वाले संचालकों के साथ बैठक की।  जो डीएसपीक्राईम दिनेश सिन्हा एवं निरीक्षक  गिरीश तिवारी द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थित सभाकक्ष में हुई।

पुलिस अधिकारियों ने संचालकों को अपनी दुकानों में सी.सी.टी.व्ही कैमरे लगाने , सभी  दस्तावेजों को अद्यतन रखने, दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों की सम्पूर्ण जानकारी व आवश्यक दस्तावेज स्वयं के पास रखने सहित काम करने वाले बाहरी व्यक्तियों की जानकारी संबंधित पुलिस थाना में देने निर्देशित किया । 

यदि कोई भी व्यक्ति बिना दस्तावेजों के सस्ते दाम में वाहनों की बिक्री करने आता है तो उसकी जानकारी तत्कालथाने और एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को देने कहा गया। वाहन क्रय - विक्रय करने के दौरान क्रेता एवं विक्रेता दोनों के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी संधारित करने व उनके आवश्यक दस्तावेज रखने के भी निर्देश दिये गये। इसी प्रकार से  जिन संचालकों के पास लाईसेंस नहीं है इन्हे तत्काल लाईसेंस बनवाने के साथ ही एक प्रति दुकान में लगाने के निर्देश दिये गये।


अन्य पोस्ट