रायपुर

सोलर पैनल ठेके में चार करोड़ ठगने वाला एक और गिरफ्तार
29-Apr-2023 3:14 PM
सोलर पैनल ठेके में चार करोड़ ठगने वाला एक और गिरफ्तार

रायपुर, 29 अपै्रल।  क्रेडा में एलईडी लाईट, सोलर पेनल  सप्लाई का ठेका दिलाने का झांसा देकर 4.39  करोड़ रूपए की ठगी करने वाले शैलेन्द्र बघेल के साथी   मनीष मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों ने प्रदेश के जिले, ग्रामों एवं नगर पंचायतों में सिविल कार्य, एलईडी लाईटिंग, सोलर पेनल एवं सोलर एनर्जी का कार्य दिलाने के नाम पर आधा दर्जन लोगो को ठगा था। 

शैलेन्द्र बघेल है समृद्धि फर्म इंटरप्राईजेस का संचालक जो शासकीय विभागों में  कुछ-कुछ सामग्रियों की सप्लाई का काम करता धा । उससे  पूछताछ के आधार पर  मनीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया । मनीष के विरूद्ध सिविल लाईन में धारा 420, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया है ़।इनके खिलाफ सुशील शर्मा निवासी सुन्दरनगर ने 24 तारीख को थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया था ।  मनीष मिश्रा उम्र 50 साल निवासी ग्राम व पोस्ट मर्रा तहसील पाटन  दुर्ग हाल पता- म.नं. 243 मिलेनियम चौक सुन्दर नगर है। मनीष इसके पहले राजधानी और नागपुर के प्रिंट मीडिया संस्थानों में मैनेजर के पद पर कार्य कर चुका है। 


अन्य पोस्ट