रायपुर

सीएसपी की टीम ने सवा लाख की अवैध शराब के साथ दो पकड़े
28-Apr-2023 4:33 PM
सीएसपी की टीम ने सवा  लाख की अवैध शराब  के साथ दो पकड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अप्रैल।
पुलिस ने शुक्रवार को सवा लाख रूपए से अधिक की शराब जब्त किया। यह शराब शेवरले  बीट कार सीजी-07/ए जे— 07764 में भिलाई से लाकर रायपुर में खपा रहे थे। इस कार को  भइया तालाब के पास पकड़ा गया। उसमें सवार से पूछताछ करने पर अपना नाम जीतू चौहान  मठपुरैना रायपुर बताया गया। उसके पास से 5 पेटी में 250  गोवा  शराब जप्त किया गया। 

जीतू की सूचना पर उसके साथी बसंत बघेल महोबा बाजार से  सेजबहार में रखी 16 पेटी, प्रत्येक में 50-50 पौव्वा कुल 800 जप्त किया गया। इस प्रकार कुल 21 पेटी में 1050 पौवा अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। कबीर नगर  पुलिस ने में धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया।
 


अन्य पोस्ट