रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अप्रैल। उत्तरप्रदेश उमेश पाल हत्याकांड का कुख्यात फरार अपराधी गुडु मुस्लिम बरगढ़ जिले के भठली इलाक़े में छिपे होने की सूचना के चलते उत्तप्रदेश एसटीएफ के पहुँचने से पहले ही फरार होने की खबर है। उसका आखिरी लोकेशन सोहेला में ट्रेस होने सी खबर है। गुड्डू, प्रयागराज एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद का करीबी है। यूपी एसटीएफ ने बरगढ़ पुलिस के साथ एक ठिकाने पर रेड कर युवक से पूछताछ की।यूपी पुलिस खोज में जुटी, छत्तीसगढ़ में भी छिपे होने की आशंका जताई गई है। आई जी बरगढ़ रेंज दीपक कुमार ने की पुष्टि की। वहीं महासमुंद एसपी ने ऐसी किसी भी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा कि सरकार स्पष्ट करें गुड्डू मुस्लिम कहां है? कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ अपराधियों का, माफियाओं का ,जिहादियों का पनाहगार बन गया है सरकार ने तुष्टीकरण की सारी हदें पार कर दी है।


