रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अप्रैल। छत्तीसगढ़ रोप स्किपिंग एसोसिएशन शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना ग्रुप ने मंगलवार को कालीबाड़ी रविंद्र मंच नेहरू राज्यस्तरीय ओपन रोप स्किपिंग (रस्सी कूद) चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें अंडर 10 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के सीनियर खिलाड़ी भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय टूर्नामेंट पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट तथा विजेता खिलाड़ी को मेडल एवं विनिंग प्राइज छत्तीसगढ़ रोपस्कीपिंग फेडरेशन द्वारा दिया गया। स्पर्धा का उद्घाटन विधायक कुलदीप जुनेजा , महापौर एजाज ढेबर ने किया । समापन अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय , सुनील सोनी सांसद एवं अन्य अतिथियों ने बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया । बता दें कि सोमवार को ही सीएम भूपेश बघेल ने रस्सी कूद को छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में शामिल करने की घोषणा की थी।


