रायपुर

सीएम ने गुजराती समाज को दिए 25 लाख
18-Apr-2023 7:36 PM
सीएम ने गुजराती समाज को दिए 25 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 अप्रैल। सोमवार को रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 16 समाजों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री निवास में अपने अपने समाज की समस्याओं तथा आर्थिक सहयोग के आवेदन दिए। मुख्यमंत्री ने तत्काल निर्णय लेकर सभी को सहयोग करने की घोषणा की। उसी तारतम्य में श्री गुजराती ब्रह्म समाज के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर स्व. प्राणलाल पंड्या के नाम से तेलघानी नाका से स्टेशन चौक तक सडक़ का नामकरण एवं लोकार्पण एवं स्वतंत्रता सेनानी पंड्या  के परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाने पर धन्यवाद दिया। 

नीरज पुरोहित ने रमेश भाई ओझा की भागवत कथा में सरकार के सहयोग के लिये भी महापौर एवं मुख्यमंत्री  का आभार प्रगट किया । अंत में ब्रह्म समाज के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को त्रिमूर्ति नगर स्थित दया भवन के प्रथम तल के अधूरे कार्यों , वातानुकूलन के कार्य तथा समाज भवन के सौंदर्यीकरण के लिये 40 लाख  की माँग की थी। दया भवन शादी ब्याह के लिये सभी जाती धर्म के लोगों के लिये रियायती दरों पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग की जाती है।श्री बघेल ने ब्रह्म समाज के विकास के लिये तत्काल 25 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। ब्रह्म समाज के हितेश व्यास, जयेश रावल, अशोक त्रिवेदी, हितेंद्र पप्पू  व्यास,मनीष पंड्या , लोकेश व्यास, कीर्ति व्यास एवं राकेश जोशी ने श्री बघेल एवं  विधायक कुलदीप जुनेजा का आभार प्रगट किया।


अन्य पोस्ट