रायपुर

डॉ. संस्कृति तिवारी बनी जुडो की प्रेसिडेंट
18-Apr-2023 7:35 PM
डॉ. संस्कृति तिवारी बनी जुडो की प्रेसिडेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 अप्रैल। जुडो (जूनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स) की  शनिवार को हुई मीटिंग में  नए जड़ो अध्यक्ष का चयन किया गया।सर्वसम्मति से डॉ संस्कृति तिवारी को नया प्रेसिडेंट चुना गया। आपको बताते चले कि जूडो मेडिकल कॉलेज में पीजी करने वाले डॉक्टर्स का एसोसिएशन है जिसका कार्यकाल 1 साल का होता है।

 जुडो के इतिहास में पहली बार फीमेल डॉक्टर्स प्रेसिडेंट बनी है। और सारे रेसिडेंट डॉक्टर्स में खुशी की लहर है जो कि फीमेल एम्पावरमेंट का एक बेहतरीन उदाहरण है। कॉलेज की डीन भी महिला डॉ तृप्ति नागरिया है।

डॉ संस्कृति तिवारी, कॉलेज से ही एम बी बी एस एवं अभी ऑप्थल्मोलॉजि (आंख रोग) विभाग में पीजी की द्वितीय वर्ष की पीजी रेजिडेंट है। उन्होंने बताया कि उनकी प्रायोरिटी है कि रेजिडेंट एवं मरीजों को होने वाली दिक्कते दूर हो एवं रेजिडेंट एक अच्छे एनवायरनमेंट में काम कर सके।


अन्य पोस्ट