रायपुर

विजय ने जीता रविवि के लिए रजत पदक
16-Apr-2023 6:01 PM
विजय ने जीता रविवि के लिए रजत पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 अप्रैल। मोहाली चंडीगढ़ में चल रही अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में विजय महेश्वरी ने पुरुषों के 55किलोग्राम वर्ग में पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए स्नैच-100किलोग्राम क्लीन एंड जर्क-134किलोग्राम 234किलोग्राम टोटल वजन उठाकर सिल्वर मेडल जितने में कामयाबी हासिल की, इसके पूर्व बीते वर्ष भी विजय महेश्वरी ने विश्वविद्यालय के लिए स्वर्ण पदक जीता था.विजय महेश्वरी शासकीय संस्कृत महाविद्यालय रायपुर के छात्र है, तथा अपना नियमित अभ्यास जय सतनाम व्यायाम शाला गुढिय़ारी में करते है।

परिणाम इस प्रकार है: आकाश गौड़-235किलोग्राम(नांदेड़ विवि,  विजय महेश्वरी-234किलोग्राम उदय महाजन-233किलोग्राम(उत्तर महाराष्ट्र)।


अन्य पोस्ट