रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अप्रैल। निजी कंपनियों में नौकरी लगाने का झांसी देकर युवक युवतियों से 22 लाख रूपए से अधिक की रकम वसूली के मामले दर्ज किए गए। महीनों तक नौकरी न मिलने पर ठगे गए युवक युवतियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसी तरह से अशोका विहार कालोनी पंडरी में जेएमएम प्लेसमेंट सर्विसेस का दफ्तर संचालित है। जो निजी कंपनियों, संस्थानों में युवक,युवतियों को नियुक्ति दिलवाती है। इसके बदले कंपनी वेतन का कुछ फीसदी राशि एक मुश्त या पहले अपने कमीशन के रूप में सुरक्षा निधि या अपने कमीशन के रूप में लेती है। 9 जनवरी को इस एजेंसी से राहुल महतो नाम के व्यक्ति ने गृनिमं कालोनी सड्ढू निवासी मुनिता सोनी (40) को फोन किया । राहुल ने स्वयं को न्यूज सिटी इंडिया प्रा.लि. का पार्टनर बताया और युको बैंक की शाखा में स्कैनर ऑपरेटर के पद के नियुक्ति का आफर दिया। इसने कई अभ्यर्थियों से सुरक्षा निधि के नाम पर 40-40 हजार कुल 6.80 लाख रूपए लिए। और 15 अप्रैल तक किसी का न तो चयन किया और न ही नियुक्ति दी। राहुल का झांसा समझ आने पर मनिता ने सिविल लाइंस थाने में धारा 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई।


