रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अप्रैल। मच्छर अब तक न केवल आदमियों का खून चूसते थे बल्कि उन्हें कई बार जान, जाने का कारण भी बनते रहे हैं। आज हम बता रहे है मोबाइल चोर मच्छर के बारे में। ये मच्छर अपने पंख से नहीं हाथों से मोबाइल चोरी करता है।
भीड़भाड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर का अलियास नाम है मच्छर रूपेश दीप उर्फ मच्छर , उसके साथी सोनू ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।
सिविल लाईन पुलिस ने दोनों को चोरी के मोबाइल के साथ रिपोर्ट दर्ज होने के 48 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से चुराए हुए मोबाइल 35,000 हजार रूपए जब्त किया गया है। ये मोबाइल इन लोगों ने सुरेन्द्र कुमार डोंगरे उम्र 48 साल पता वालफोर्ट पैराडाईज, कांदूल का चुराया था। सुरेंद्र 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर अंबेडकर चौक के कार्यक्रम में शामिल होने आया था। इसी दौरान भीड़ में से इन लोगों ने वन प्लस का मोबाइल पार कर दिया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहले रूपेश दीप को फिर सोनू ठाकुर को पकड़ा।


