रायपुर

अनियमित कर्मचारी महासंघ प्रियंका का स्वागत कंडे की माला से करेगा
10-Apr-2023 6:31 PM
अनियमित कर्मचारी महासंघ प्रियंका का स्वागत कंडे की माला से करेगा

रायपुर, 10 अप्रैल। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ प्रियंका गांधी का स्वागत गोबर के छेने (कंडे) से बनी माला से करने कलेक्टर बस्तर से अनुमति मांगी है। महासंघ के अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने कलेक्टर को पत्र भेजकर कहा है कि महासंघ, एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक दो किमी की सडक़ के गोबर. से लीप कर स्वागत में धूल से बचाना चाहता है।


अन्य पोस्ट