रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अप्रैल। चारपहिया वाहन में घुम-घुम कर आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे 5 सटोरिए गिरफ्तार किए गए हैं। माना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बनरसी स्थित शद्दाणी दरबार पास मैदान में चारपहिया वाहन में सेटअप तैयार आई.पी.एल. क्रिकेट मैच का ऑनलाईन सट्टा चल रहा है। इन सटोरियों से 1 लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन एवं सट्टा संचालन में प्रयुक्त कार क्रमांक सी जी 11 ए क्यू 7700 तथा लाखों रूपये का सट्टा-पट्टी का हिसाब जब्त किया। इसकी कुल कीमत 4 लाख रूपए आंका है। इससे पहले पिछले सप्ताह तेलीबांधा पुलिस ने आठ लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया।
इन सटोरियों के विरूद्ध माना पुलिस ने धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 तथा 07 के तहत् अपराध दर्ज किया है।
मुखबीर के बताए मौके पर पहुंच कार को चिन्हांकित कर पकड़ा। इसमें 5 व्यक्ति सवार थे।कार की तलाशी लेने पर मोबाईल फोन एवं लैपटॉप रखे हुए थे। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम-पता बताया। पुलिस ने लैपटॉप एवं मोबाइल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा सेटअप तैयार कर लाईन लेकर ऑनलाईन आई.पी.एल. क्रिकेट मैच सट्टा संचालित करना पाया गया।
गिरफ्तार सटोरिए: गुरप्रीत सिंह उम्र 32 साल निवासी मैसनेट 29 सेक्टर 02 शंकर नगर सिविल लाईन रायपुर, रामकांत पाटले उम्र 27 साल निवासी बिरगहनी कोतवाली जांजगीर चांपा,रितेश मिरी उम्र 21 साल निवासी वरपाली चौक कोतवाली जिला जांजगीर चांपा,रवि महंत उम्र 27 साल निवासी तहसील रोड चांपा कोतवाली जिला जांजगीर चांपा,राहुल वस्त्राकार उम्र 28 साल निवासी तिलक नगर कोरबा रोड चांपा कोतवाली जिला जांजगीर चांपा।


