रायपुर
बौद्ध संघ व बौद्ध युवा संघ गुढिय़ारी के तत्वाधान में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अप्रैल। बौद्ध संघ गुढिय़ारी के तत्वावधान मे 14 अप्रैल डॉ भीमराव आम्बेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाने सी तैयारी की जा रहा है। 13 अप्रैल गुरुवार को सुबह 9 बजे बौद्ध संघ गुढिय़ारी के मार्गदर्शन में बौद्ध युवा संघ गुढिय़ारी के माध्यम से बाइक रैली निकाली जाएगी। जो धम्म विहार अशोक नगर बाजार चौक से जनता कालोनी, एकता नगर,तिलक नगर,डॉ आम्बेडकर नगर,भारत माता चौक होते हुए तेलघानी चौक, स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक से जेल रोड़ होकर घड़ी चौक स्थित डॉ भीमराव आम्बेडकर जी के कांस्य प्रतिमा के पास समाप्त होगी।
इस बाइक रैली में नीले ओर पंचशील के झंडे होंगे । जय भीम के नारों के साथ बाइक सवार रायपुर शहर का भ्रमण करेंगे। 13 अप्रैल गुरुवार को रात्रि 7 बजे डांस प्रतियोगिता में बुद्ध ओर आम्बेडकर के गीतों पर एकल,सामूहिक नृत्य होंगे।।उसके बाद रात्रि 12 बजे डॉ.बाबासाहेब आम्बेडकर के जन्म के अवसर पर केक काटने के साथ आतिशबाजी भी की जाएगी। भीम सैनिक आम्बेडकर जयंती पर एक दूसरे को बधाई देंगे। 14 अप्रैल शुक्रवार को शाम 4 बजे से पर सामूहिक रैली निकलेगी।
बौद्ध संघ के सचिन गजभिये, सचिन सहारे, प्रफुल मेश्राम, मनोज गजभिये, राज उके हितेंद्र गढपाल, सन्देश गणवीर, सुम्मना मेश्राम, दीपक बोरकर राजेश बागड़े, यौवन मेश्राम, कपिल साखरे, राज उके, एकांत बागड़े, नितिन चारवे,अक्षय बागड़े, कविश नागदेवे सन्नी मानवटकर, पुर्वेश गजभिये आयुष मेश्राम गौरव गजभिये आशीष राउत चंद्र मनी कांबले, एस डी पाटिल, कैलाश मेश्राम आदि ने सामाजिक लोगों को आमंत्रित किया है।


