रायपुर

उगादी मिलन रंगा रंग रहा, बच्चों के शास्त्रीय नृत्य ने मनमोहा
10-Apr-2023 6:26 PM
उगादी मिलन रंगा रंग रहा, बच्चों के शास्त्रीय नृत्य ने मनमोहा

रायपुर, 10 अप्रैल। छत्तीसगढ़ तेलुगू अभ्युदय ब्राह्मण संघ के द्वारा रविवार रात श्रीबालाजी स्कूल देवेंद्र नगर में उगादी के मौके पर नववर्ष मिलन आयोजित किया गया । राजधानी और छत्तीसगढ़ में निवासी आंध्रमूल के  छत्तीसगढिया 150 से अधिक परिवार शामिल हुए। रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने कुचिपुड़ी, कत्थक और भरतनाट्यम की प्रस्तुति से वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम देर रात तक चला।  इस आयोजन के मुख्य सूत्रधार के. रामकृष्णा, पी वी. शंकर, तिरूमल राव, पारिटी प्रसाद राव, बीवीएस. राजकुमार, के. अप्पा राव, पी. गणेश. वी.नागेश रहे।


अन्य पोस्ट