रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अप्रैल। खमतराई पुलिस ने रविवार को दो तस्करों को चार किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस ने भनपुरी तिराहे के पास बैग में गांजा भरकर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे माता पंडाल सन्यासी पारा खमतराई निवासी युवक उदय जैन को गिरफ्तार किया । पुलिस ने उसके पास रखे बैग से 2 किलोग्राम गांजा क़ीमत लगभग 20 हजार रूपये जप्त कर धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया। उदय जैन खमतराई का हिस्ट्रीशीटर है, जो हत्या के प्रयास, नारकोटिक्स एक्ट, आर्म्स एक्ट एवं मारपीट सहित अन्य एक दर्जन से अधिक मामलों में जेल जा चुका है।
इसी प्रकार खमतराई के ही ओव्हरब्रीज के नीचे स्थित शराब दुकान के पास गांजा रखकर ग्राहक तलाशते कोनाल दास उर्फ कल्याण दास निवासी छुईनारा, बेलपाड़ा, बेलांगीर उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया । उसके कब्जे से 2 किलो गांजा कीमत 20,000/- रूपये जप्त कर धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया।



