रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अप्रैल। रेल्वे कॉलोनी स्थित काली माई मंदिर के पास 4 किलो गांजे के साथ 02 अंतर्राज्यीय,एक महिला सहित 4 लोग गिरफ्तार किए गए । इनमें से दो मूलत: उड़ीसा के निवासी है।
गुढिय़ारी पुलिस ने इनके पास से 4 किलो गांजा और बिक्री रकम जब्त किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया है ।यह इलाका जीआरपी- आर पी एफ के दायरे में आता है और गुढिय़ारी पुलिस ने कार्रवाई की।
मुखबीर की सूचना थी कि रेलवे कॉलोनी स्थित काली माई मंदिर के पास कुछ व्यक्ति अपने पास बैग में रखे गांजे को बेच रहे हैं। पुलिस ने मुखबीर के बताए हुलिए के व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम- पता दषमनिया बाई उरांव उम्र 47 साल निवासी ग्राम काड़े- कोहका मानपुर मोहला चौकी, बसंत राम खाण्डेकर उम्र 30 साल निवासी ग्राम लमना कोनकोना बांगो कोरबा , राहुल नायक उम्र 21 साल निवासी ग्राम लिटीगुड़ा मुनिगुड़ा उड़ीसा,ब्रम्हा नायक उम्र 47 साल निवासी ग्राम डोडापातरो थाना बल्लीगुड़ा फुलबानी उड़ीसा बताया । उनके पास रखे बैग में गांजा मिला। जिस पर चारों को गिरफ्तार कर उनसे कुल 04 किलो गांजा , बिक्री रकम लगभग 42,000 रूपए जप्त किया ।


