रायपुर

अपनी ही बस में बैठने के लिए यात्रियों से मारपीट करने वाले एजेंट गिरफ्तार
28-Nov-2022 4:21 PM
अपनी ही बस में बैठने के लिए यात्रियों से मारपीट करने वाले एजेंट गिरफ्तार

राजहंस ट्रैवल्स के आधा दर्जन एजेंटों का पुलिस ने निकाला जुलूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 नवम्बर।
न्यू बस स्टैंड भाठागांव में  राजहंस ट्रेवल्स के कर्मचारियों  मोहम्मद हुसैन उर्फ रॉकी और उसके छह साथियों ने यात्रियों को  बेवजह  रास्ता रोक कर गली गुप्तार  की ।
इसकी सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची।और  धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया। इनके विरुद्ध धारा 107, 116(3) जाफौ का इस्तगासा तैयार कर बस स्टैंड में ही आम लोगों के सामने रैली निकाली।ताकि भविष्य में इस तरह की घटना इनके और अन्य आपराधिक तत्व के ब्यक्ति द्वारा दोहराई न जा सके। रैली कराने के बाद आरोपियों को  अनुविभागीय दण्डाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में करण बघेल  उम्र 25 साल निवासी सुदामा नगर शिव शंकर चौक टिकरापारा ,एजाज  उम्र 28 साल निवासी संजय नगर मस्जि़द के पास टिकरापारा गुलाम अशरफी  उम्र 28 साल निवासी मोमिन पारा मस्जिद के पीछे  टिकरापारा,मोहम्मद हुसैन पिता गुलाम नबी उम्र 34 साल और  अब्दुल अजीज दोनों निवासी आर.ड़ी. ए. प्लाट के पास  टिकरापारा रमाकांत जगत  उम्र 32 साल निवासी सड्डू बीएसयूपी कालोनी।
 


अन्य पोस्ट