रायगढ़

50 लीटर महुआ शराब जब्त
18-Jan-2021 5:59 PM
50 लीटर महुआ शराब जब्त

रायगढ़, 18 जनवरी। रविवार को आबकारी अमले ने 50 लीटर महुआ शराब जब्त करते हुए महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट किया। 
सारंगढ़ वृत प्रभारी अनिल बंजारे व उनकी टीम ने बरमकेला के बैगिन जंगल मे छापामार कार्रवाई कर दो हजार किलो महुआ लाहन जब्त किया है। वहीं 50 लीटर महुआ शराब जब्त करते हुए महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट किया। बताया जा रहा है कि जब्त महुआ लाहन से हजारों लीटर अवैध रूप से महुआ शराब बनाया जा सकता था, लेकिन आबकारी विभाग सारंगढ़ वृत्त प्रभारी अनिल बंजारे ने उनके मंसूबे को नाकामयाब कर दिया। 
 


अन्य पोस्ट