रायगढ़

तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को पीछे से मारी टक्कर
24-Jan-2026 3:40 PM
तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार  को पीछे से मारी टक्कर

रायगढ़, 24 जनवरी। रायगढ़-खरसिया नेशनल हाईवे-49 पर बीती रात एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। अग्रसेन चौक के पास रात करीब 10:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार करीब 50 फीट तक घिसटते हुए डिवाइडर के ग्रिल में जा घुसी। रायगढ़ से खरसिया की ओर जा रही कार में टांडापारा (बरगढ़ खोला) निवासी वीरेंद्र पाण्डेय और प्रियंका पाण्डेय सवार थे। इस भिड़ंत में कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अगले पहिए का व्हीलबेस टूट गया।

राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रियंका पाण्डेय को आई चोटों के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया है, जबकि वीरेंद्र पाण्डेय सुरक्षित हैं। टक्कर मारने वाले ट्रेलर का मालिक सचिन पटेल बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेलर को जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी चालक रवि कुमार सारथी (22 वर्ष, निवासी ग्राम देहजरी) को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।


अन्य पोस्ट