रायगढ़

सूने मकानों में सेंधमारी, तीन गिरफ्तार, 5 लाख से अधिक के जेवर बरामद
10-Jan-2026 8:12 PM
सूने मकानों में सेंधमारी, तीन गिरफ्तार, 5 लाख से अधिक के जेवर बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 जनवरी। शहर में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए नकबजनी के दो मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात एवं अन्य सामान सहित कुल 5 लाख 16 हजार कीमत का बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर को रामभांठा जवाहर नगर रायगढ़ निवासी आशा भगत पिता तुसवा राम भगत उम्र 36 वर्ष द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वे 22 दिसंबर को घर में ताला लगाकर जशपुर गई थीं। 27 दिसंबर 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे जब वे वापस लौटीं तो देखा कि घर के मुख्य द्वार का ताला खोलने पर अंदर के दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था तथा तीन आलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, स्मार्ट वॉच एवं एयरफोन गायब थे, जिसकी कुल कीमत लगभग 2 लाख थी। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटनास्थल से एक लोहे की पत्ती नुमा रॉड, टूटा हुआ ताला एवं कुंदा जप्त किया गया।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में संदिग्धों की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर सूचना पर पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिनसे मेमोरेंडम कथन लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने 26 दिसंबर की रात्रि को आशा भगत के मकान का ताला तोडक़र चोरी करना तथा उसी मकान में किरायेदार अनिल कुजूर के घर धारा 331(4), 305 बीएनएस) में भी सेंधमारी कर जेवरात चोरी करना स्वीकार किया।  आरोपी विजय लकड़ा के कब्जे से सोने का मंगलसूत्र, नेकलेस, कान की बाली, चांदी के पायल, हाथफुल, बिछिया सहित अनेक जेवरात तथा आरोपी अविनाश बरेठ से सोने की कान की बालियां, चांदी के पायल एवं बिछिया जप्त किए गए। कुल मिलाकर 5,16,248- कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। प्रकरण में संलिप्त पाए जाने पर तीनों आरोपियों को 09 जनवरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट