रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 जनवरी। अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में पुसौर पुलिस ने मुखबिर सूचना पर ग्राम टपरदा में अवैध रूप से बनाये महुआ शराब भट्टी का नष्टीकरण किया।
थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि ग्राम टपरदा के बाहर खेत में अवैध महुआ शराब बनाने के लिए भ_ियां लगाई गई हैं। सूचना की तस्दीक के लिए सुबह थाना प्रभारी द्वारा हमराह स्टाफ के साथ मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान शराब बनाने वाले मौके से फरार मिले, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद अवैध भ_ियों को नष्ट करते हुए लगभग 70 से 80 प्लास्टिक डिब्बों और बोरियों में संग्रहित महुआ पास का नष्टीकरण किया।
थाना प्रभारी द्वारा गांव में मुनादी कराकर स्पष्ट चेतावनी दी गई कि अवैध शराब बनाने एवं बेचने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अवैध शराब के निर्माण और विक्रय से दूर रहने की अपील की।


