रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 जनवरी। रायगढ़ जिले में बीती रात घर की परछी में रखे स्कापियों को पेट्रोल छिडक़ कर आग के हवाले कर देने का मामला सामने आया है। आगजनी की इस घटना में स्कार्पियों के सामने का हिस्सा जलकर खाक हो गया है। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाने में उपेश कुमार पटेल निवासी कोटमार ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि बीती रात 10 बजे उसके पिता खेलकुमार पटेल ने अपने स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 13 सीए 0796 को घर की परछी पर खड़ा किया गया था और पूरा परिवार सो रहा था। उपेश कुमार ने बताया कि रात तकरीबन साढ़े 12 बजे जब वह बाथरूम जाने उठा तो देखा कि अभय सिंह राजपूत सामने गेट की तरफ से भाग रहा था और स्कापियों वाहन के सामने के हिस्से में आग लगी हुई थी। जिसके बाद उसने परिजनों को उठाकर कार को किसी तरह बुझाया गया। आगजनी की इस घटना में कार के सामने का हिस्सा जलकर खाक हो गया है।
उपेश कुमार ने यह भी बताया कि पिछले दिनों 03 जनवरी को वह स्कार्पियो लेकर कोतरलिया रेलवे स्टेशन गया हुआ था जहां अभय सिंह राजपूत व उसके साथियों ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट भी की थी।
बहरहाल उपेश कुमार की रिपोर्ट के बाद चक्रधर नगर पुलिस अभय सिंह राजपूत एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 3(5) 326(एफ) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।


